LIFESTYLE

फ्रेंडशिप डे विशेषः पांच बाते, ताकि मित्रता लंबी चले

By First Bharat

दोस्ती का उत्सव फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को आ रहा है तो लाजमी है कि बचपन वाले दोस्त याद आ जाएं। लेकिन आज हम आपको बताते है पांच बाते जिससे आपकी मित्रता लंबी चलेगी।

          गेट-टुगेदर करें

अपने बचपन के दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर करें। अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाएं और अच्छी यादें बनाएं। आप दोस्तों के साथ माॅल, मूवी देखने जा सकते है।

           समय बिताएं

अपनी पुरानी दोस्तों या सहेलियों के यहां जाकर दो-तीन दिन बिताकर आएं। इससे आपकी दोस्ती और गहरी होगी।

     निजता का ख्याल रखें

पुरूष और स्त्री दोनों तरफ की दोस्ती में अपने मित्रों की निजता बरकरार रखने वाली आदत भी होनी चाहिए। कभी फ्रेंड सर्कल में किसी की बात किसी से न कहें।

    सोशल मीडिया ग्रुप बनाएं

आज का युग सोशल मीडिया का युग है। इसलिए आप सोशल मीडिया पर अपने बचपन की दोस्तों, काॅलेज के दोस्तों आदि का ग्रुप बनाकर उनसे दोस्ती को पक्का करें।

      अमीरी-गरीबी का फर्क

दोस्तों में कभी अमीरी-गरीबी को लेकर अंतर नहीं आना चाहिए। आप किसी की आर्थिक स्थिति, प्रोफेशन आदि को लेकर बातें करने से बचने की कोशिश करें।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands