SRH से बिछड़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा - भाई की बहुत याद आएगी

वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चला लंबा सफर खत्म हो गया है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद से बिछड़ने के बाद डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा कप्तान केन विलियमसन को मिस करेंगे। उन्होंने इस न्यूजीलैंड के कप्तान के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।

केन विलियमसन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर वॉर्नर ने लिखा विलियमसन के साथ अपने नाश्ते के समय को और तुम्हारे साथ क्रिकेट खेलना याद करूंगा भाई!!

2014 से हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे वॉर्नर के लिए पिछला साल बेहद खराब रहा। फॉर्म से जूझ रहे इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन में कप्तानी के पद से बर्खास्त कर दिया।

और केन विलियमसन को नया कप्तान नियुक्त किया। कप्तानी के पद से हटाए जाने के बाद वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन तक में जगह नहीं मिली।

इसी वजह से वॉर्नर ने आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरने का फैसला किया। और इस साल दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

वॉर्नर ने आईपीएल में डेब्यू दिल्ली की टीम से 2009 में किया था। वह 2009 से 2013 तक पांच साल दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे थे।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands