इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी का पहला दिन शनिवार को खत्म हो गया। यह कार्यक्रम बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में हुआ। सोशल मीडिया पर आईपीएल लगातार ट्रेंड कर रहा है।
केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान की जगह उनके दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान पहुंचे। उनके साथ जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी थीं।
तीनों सेलिब्रिटी किड्स की तस्वीरें ट्विटर पर छाई रहीं। सुहाना और आर्यन के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन जूही चावला की बेटी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती काफी गहरी है। ऐसे में उनके बच्चों के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है। जूही चावला ने एक फोटो शेयर की जिसमें सुहाना खान, आर्यन खान और जाह्नवी मेहता बैठे हुए हैं।
जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की। उनके एक बेटी जाह्नवी और एक बेटा अर्जुन है। दोनों ही कैमरों से दूर रहते हैं। हालांकि अब धीरे-धीरे उनका पब्लिक अपीयरेंस नजर आ रहा है।
जाह्नवी मेहता ने विदेश से अपनी पढ़ाई की है। 2019 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन खत्म किया। जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन में बेटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो शेयर की थी।
अपनी मां से अलग जाह्नवी को फिल्मों में अभिनय करने में दिलचस्वी नहीं है। उन्हें किताबें पढ़ने का काफी शौक है और वह एक राइटर बनना चाहती हैं।