इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसकी किसी ने शायद ही कल्पना की हो।
श्रीलंकाई क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा की नीलामी चल रही थी और इसी बीच ऑक्शनीयर ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर गिर पड़े।
एडमीड्स की इस हालत को देखकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का रिऐक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं इस ऑक्शन में उनके बेटे आर्यन खान और सुहाना खान दोनों ने हिस्सा लिया है।
जैसे ही ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर गिर, आर्यन और सुहाना दोनों के चेहरे का रंग उड़ गया। सोशल मीडिया पर सुहाना की फोटो खूब वायरल हो रही है और कुछ फैन्स ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं।
आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इस तरह से ऑक्शन को बीच में रोकना पड़ा हो। क्योंकि आज से पहले ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई।
आईपीएल ने इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया और बताया कि पॉस्चुरल हाइपोटेंशन की वजह से ह्यू एडमीड्स बेहोश हो गए और उनके बाद चारू शर्मा ने नीलामी का कार्यभार संभाला।