LIFESTYLE
FIrst Bharat
June 5, 2022
इंटरव्यू में सफलता और विफलता आपके कौशल पर निर्भर करती है। इसलिए इंटरव्यू की तैयारी के लिए एक रणनीति बनाएं। आइए जानते है इंटरव्यू देने जाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
यदि आप किसी भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो अपना प्रभावशाली रिज्यूमे तैयार करें। रिज्यूमे आपकी प्रोफेशन और स्किल के अनुरूप हो और आपकी स्किल्स को भी हाइलाइट करें।
रिज्यूमे
किसी भी इंटरव्यू में सफल होने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपकी सोच पॉजिटिव हो। इससे आपको ऊर्जा मिलेगी और आत्मविश्वास भी बढेगा।
पॉजिटिव
इंटरव्यू की तैयारी में नियमित इंटरव्यू देने का भी अभ्यास करें। अपने साथियों या विशेषज्ञों की मदद से प्रैक्टिस करें। मिरर के सामने भी प्रैक्टिस कर सकते है।
अभ्यास
कई बार प्रतिभागी सवालों को ठीक से सुने बिना ही जवाब देने लगात है, लेकिन यह आपके व्यक्त्वि पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इसलिए पूरा सवाल सुने।
सवाल सुने
जिस भी कंपनी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। मसलन कंपनी के काम, सर्विस, कस्टमर आदि की जानकारी रखें। आप वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है।
रिसर्च
आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें और यह मानकर चलें कि आपका सिलेक्शन हो जाएगा। सेलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट्स ढूंढने में परेशानी न हो, इसलिए पहले से ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
डॉक्यूमेंट्स
इंटरव्यू के लिए तय समय पर कम से कम आधे घंटे पहले पहुंचे ताकि आप खुद को माहौल के अनुरूप रिलैक्स कर सकें। देरी से आप घबराहट में अपना कॉन्फिडेंस खराब कर सकते हैं।
समय से पहुंचें