LIFESTYLE

इस तरह सुधार सकते है तनाव और आर्थिक​ स्थिति

FIrst Bharat

June 2, 2022

गुलाबी और मुलायम होठ खूबसूरती को दौगुना करते है। आप भी होठों को कोमल बनाना चाहते हैं तो ये उपाय आजमाकर देख लें।

एक बडा चम्मच शक्कर और एक बडा चम्मच शहद लें और दोनों को एक साथ मिलाएं। फिर इससे एक मिनट तक मालिश करे और कुछ मिनट तक छोड दे। फिर पानी से धों लें। 

5—6 गुलाब की पंखु​डियों को आधा कप दूध में रातभर भिगों दे। सुबह पंखुडियों का पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए छोड दे।

एलोवेरा को छिलकर जेल निकाल ले। एक चम्मच ऐलोवेरा जैल को शहद के सा​थ ​मिलाएं। इसको होठों पर 15 मिनट लगाकर छोड दें। फिर पानी से धो ले।

एक मुट्ठी अनार के दाने पीस लें। अनार के पेस्ट को दूध की मलाई के साथ मिलाएं। मिश्रण को होठों पर लगाए। 15 मिनट के बाद साफ पानी से धो लें।

दूध और ​हल्दी को मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें। पेस्ट को लगाएं और पांच मिनट सूखने दे। जब सूख जाए तो धोने से पहले अपने होठों को धीरे—धीरे स्क्रब करें।

नीबू रस और बादाम तेल को अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को बाम की तरह लगाएं। अपने होठों को नम बनाने के लिए कुछ देर लगाकर छोड दे। फिर पानी फेर कर चिपचिपापन हटा लें।

जैतुन का तेल और नमक मिलाएं। अब इस मिश्रण को होठों पर लगभग दो—तीन मिनट गोलाकार गति में धीरे—धीरे रगडें। इसके बाद इसे साफ कपडे से पोछ ले और लीप बाम लगाएं।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands