National Herald Case: ईडी का एक दर्जन स्थानों पर छापा, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर भी चल रही कार्रवाई

ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी टीम का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

ईडी का एक दर्जन स्थानों पर छापा, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर भी चल रही कार्रवाई

नई दिल्ली | ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी टीम का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने आज दिल्ली समेत कई अन्य स्थानों पर लगभग एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की है। ‘हेराल्ड हाउस’ ऑफिस पर भी कार्रवाई चल रही है। 

ईडी का और सबूत जुटाने प्रयास
पीटीआई-भाषा के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने बताया कि, धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत ये छापेमारी की जा रही है। ईडी का मकसद इस मामले में और अधिक सबूत जुटाने का है। 

ये भी पढ़ें:- सावधान: राजस्थान में कल से मेघ फिर दिखाएंगे रौद्र रूप, अगले चार दिन भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट

सोनिया-राहुल से भी हुई थी पूछताछ
आपको बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी अधिकारियों ने पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की थी। इस मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो बार पूछताछ की थी। जिसके चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन भी किया था।

ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना की ताजा स्थिति: देश में आज फिर गिरा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा, लेकिन बढ़ गई मौतें

Must Read: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :