खेल सकते हैं विदेशी लीग में : सुरेश रैना ने IPL को भी कहा अलविदा! सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा

अब रैना आईपीएल में भी दिखाई नहीं देंगे। रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

सुरेश रैना ने IPL को भी कहा अलविदा! सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद अब रैना आईपीएल में भी दिखाई नहीं देंगे। रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

सपोर्ट करने के लिए सभी को कहा- शुक्रिया
सुरेश रैना अपने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट कर कहा कि, देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं, साथ ही मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया। 

2020 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
गौरतलब है कि, इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। मगर वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी उनका खेलना जारी था।

ये भी पढ़ें:-कैसे फटे कपड़े पहन कर डांस करने लगी बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा, Watch Video

ऐसा रहा रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

- सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए हैं। 
- रैना टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा रहे और 5615 रन बनाए, जिसमें 5 शतक उनके नाम है। 
- रैना ने 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी 1605 रन बनाए हैं।

विदेशी लीग में खेल सकते हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाज करते हुए उसे मजबूती प्रदान की है। अब उनके सभी प्रारूपों से संन्यास के बाद उनके विदेशी लीग में खेलने की संभावना दिखाई दे रही है। उन्होंने यूपी क्रिकेट संघ से एनओसी ले ली है। आपको बता दें कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी विदेशी लीगों में खेले हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि सुरेश रैना इसी साल होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- फैंस में मची खलबली: लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी आज कर सकती हैं कोर्ट में सरेंडर

Must Read: टीम इंडिया को हरा वेस्टइंडीज ने लिया पुरानी हार का बदला, आखिरी ओवर में जीत पर फिर पानी

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :