हरमनप्रीत ने बनाए 43 गेदों में 65 रन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा तोड़ दिया गोल्ड का सपना

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को गहरा आघात लगा है और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल, ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा तोड़ दिया गोल्ड का सपना

नई दिल्ली | कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को गहरा आघात लगा है और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा है। भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया। 

फाइलन में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन वह लक्ष्य को नहीं भेद पाई और 152 रन ही बना सकी। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हुए महिला क्रिकेट के आयोजन में भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जगह बनाई और सिल्वर मेडल जीता।

ये भी पढ़ें:- Attack on Bharatpur MP Ranjeeta Koli: राजस्थान में खनन माफिया बेखौफ! भरतपुर सांसद पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

हरमनप्रीत कौर ने बनाए 43 गेदों में 65 रन
फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर और जेमिमि रोड्रिगेज ने 96 रनों की साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेदों में 65 रन बनाए और रोड्रिगे ने 33 गेदों में 33 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। 

ये भी पढ़ें:- IND vs WI 5th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से रौंदा, 5-1 से जीती टी20 सीरीज, विंडीज मात्र 100 रनों पर ढेर

Must Read: ग्रोइन चोट के कारण काउंटी में अब नहीं खेल पाएंगे क्रुणाल पांड्या

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :