धूंजे पहाड़: कारगिल में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, गहराई जमीन से 10 किमी नीचे

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार सुबह कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता सामान्य से अधिक थी जो 4.3 रही और भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

कारगिल में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, गहराई जमीन से 10 किमी नीचे

नई दिल्ली |  जम्मू-कश्मीर से सटे लद्दाख के कारगिल में सोमवार को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ सुबह अचानक आए भूकंप से हिल उठे। जानकारी के अनुसार, कारगिल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। 


कारगिल से 64 किमी डब्ल्यूएनडब्यू में लगे भूकंप के झटके
आज सुबह करीब 9ः30 बजे कारगिल से 64 किमी डब्ल्यूएनडब्यू में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे एक बार तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पहाड़ों से घिरी भूमि अचानकक से डोलने लगी तो लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:-  Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस आज फिर पेश होगी ईओडब्ल्यू करेगी कड़ी पूछताछ

भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार सुबह कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता सामान्य से अधिक थी जो 4.3 रही और भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी।

जानिए क्यों आता है भूकंप 
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इसमें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट शामिल है। क्रस्ट और ऊपरी मैंटल को लिथोस्फेयर कहते हैं। यह 50 किमी की मोटी परत है। इन्हें ही टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। यह टैकटोनिक प्लेट्स हमेशा अपनी जगह से हिलती रहती हैं। जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है।

ये भी पढ़ें:-  23 सितंबर को आयोजित होगा महाकुंभ: Jalore : हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 104 वें बलिदान दिवस को लेकर बैठक आयोजित

इसलिए आता है भूकंप
पृथ्वी की बाहरी परत में अचानक हलचल होती है जिससे उत्पन्न ऊर्जा इसका कारण होता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर भूकंप की तरंगें पैदा करती है। ये तरंगे धरती को हिलाकर प्रकट होती है। भूकंप आने के दो कारण होते हैं-प्राकृतिक या मानवजनित। ज्यादातर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। ये मुख्य दोष भारी मात्रा में गैस प्रवास, ज्वालामुखी, पृथ्वी के भीतर गहरी मीथेन, भूस्खलन अथवा नाभिकीय परिक्षण हैं। 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है।

Must Read: ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :