BJP Candidates List: आज जारी हो सकती है भाजपा भाजपा के उम्मीदवारों (BJP Candidates) की पहली लिस्ट।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने केलिए भारी माथापच्ची कर रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज ही जारी कर सकती है।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने केलिए भारी माथापच्ची कर रही है। सूत्रों के अनुसार भाजपा अपने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज ही जारी कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनावों केलिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज ही जारी कर सकती है।
खबरों के अनुसार रविवार को राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई है।
इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, वसुंधरा राजे सिंधिया, विजया राहटकर, कुलदीप बिश्नोई और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे।
यह भी माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है और लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। इस पहली लिस्ट में 36 नाम हो सकते हैं।
दिल्ली में रविवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित है।
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए सीईसी की यह पहली बैठक है। हर सीट के लिए पार्टी ने 3-3 उम्मीदवारों का पैनल बनाया है। इसमें जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है।
ज्ञात हो कि रविवार को भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शनिवार को भी देर रात तक कोर कमेटी की बैठकों का दौर चला था। इस दौरान शनिवार दोपहर से लेकर देर रात तक कईं बैठकें हुईं।
एक बार कोर कमेटी के सदस्यों ने चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर बैठक की। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.