Covid 19 Updates: देश में फिर के मामलों में फिर से आया उछाल, 24 घंटे में दर्ज हुए 15,754 नए मामले 

Covid 19 Updates: देश में कोरोना का सितम फिर से बढ़ गया है। दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज भी कोरोना के नए मामले बढ़कर सामने आए हैं।

नई दिल्ली | Covid 19 Updates: देश में कोरोना का सितम फिर से बढ़ गया है। दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आज भी कोरोना के नए मामले बढ़कर सामने आए हैं। जिसके चलते एक बार फिर से कम होते सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। हालांकि, देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन का आंकड़ा 209 करोड़ को पार कर गया है। 

इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 754 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 15 हजार 220 लोग संक्रमण को मात देने में सफल भी रहे हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत है। बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 12 हजार 608 नए मामले सामने आए थे। जबकि, उससे पहले 9 हजार के ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें:- 

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 14 हजार 618
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 253
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 35 लाख 55 हजार 044
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 01 हजार 830
अबतक कुल टीकाकरण - 209 करोड़ 27 लाख 32 हजार 604