33 IAS और 16 IPS के ट्रांसफर: आईएएस टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर बनीं, पति प्रदीप खनिज निगम के एमडी बने

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रदेश में 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस टीना डाबी को जैसलमेर की जिला कलेक्टर का चार्ज सौंपा गया है। वहीं 16 आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

जयपुर। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने सोमवार को 33 आईएएस के ट्रांसफर किए, जबकि 5 को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। जयपुर समेत 7 जिलों के कलेक्टर बदले हैं। जॉइंट सेक्रेट्री फाइनेंस टीना डाबी को जैसलमेर जिला कलेक्टर बनाया गया है। उनके पति प्रदीप के. गवांडे को एमडी खान एवं पेट्रोलियम विभाग, उदयपुर में लगाया गया है। जयपुर कलेक्टर राजन विशाल के विदेश जाने के चलते सरकार ने प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर का नया कलेक्टर बनाया है। इसके साथ ही 16 आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग से जारी सूची के तहत जयपुर, बूंदी, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर, कोटा और अलवर कलेक्टर को बदला गया है।

अलवर में दो महीने पहले कलेक्टर बने नकाते शिव प्रसाद को सरकार ने हटाकर रीको एमडी बनाया है। नाकेत उस समय चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए 10-15 पुलिस के जवान तैनात कर दिए थे। इसी परिसर में पुलिस अधीक्षक का भी ऑफिस था। विवाद बढ़ने के बाद सुरक्षा में लगे सभी पुलिस कर्मचारियों को हटाया गया था। नकाते के साथ जनप्रतिनिधियों का भी विवाद रहा है। राजगढ़ में मंदिर हटाने का विवाद भी इन्हीं के समय हुआ था। रिश्चवत कांड में फंसने के बाद तत्कालीन कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को हटाने के बाद सरकार ने 13 अप्रैल को नकाते को अलवर कलेक्टर बनाया था। प्रतिभा सिंह को जनवरी में जैसलमेर कलेक्टर बनाया गया था। छह महीने बाद ही उन्हें हटा दिया गया।

प्रकाश राजपुरोहित, जितेन्द्र कुमार सोनी, इंद्रजीत सिंह और नेहा गिरी साल 2010 बैच के IAS हैं। इनमें से इंद्रजीत सिंह और नेहा गिरी पढ़ाई के लिए विदेश गए हैं। प्रकाश राजपुरोहित और जितेन्द्र सिंह फील्ड पोस्टिंग से अलग थे। उन्हें वापस जिले की कमान सौंपी गई है। पहले भी ये चारों बैचमेट फील्ड पोस्टिंग में रह चुके हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीना प्रधान को विभागीय जांच जयपुर, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, प्रतिभा सिंह को निदेशक पंचायत राज जयपुर, विजय पाल सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता को निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भूल संरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीणा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, प्रकाश राजपुरोहित को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट अलवर, विश्व मोहन शर्मा को शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंध निदेशक राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर व अनिल कुमार अग्रवाल को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर लगाया गया है।

ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो राजस्थान जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त एवं संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, प्रदीप के गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक उदयपुर, मनीषा अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकरधा विकास निगम जयपुर, इंद्रजीत यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर बनाया गया है।

टीना डाबी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर तैनात किया गया है. प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर, अमित यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर, रविंद्र गोस्वामी को जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, आर्तिका शुक्ला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मांडा अलवर, अवधेश मीणा को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, गौरव सैनी को सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, सुनील कुमार को आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, श्रीनिधि बीटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा भरतपुर, टी शुभमंगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला कार्यक्रम समन्वयक मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा सिरोही लगाया गया है।

इनको मिली जिम्मेदारी

इसके अलावा हेमंत कुमार गेरा को प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग के साथ महानिदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण जयपुर, डॉ. पृथ्वी को शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परियोजना कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के साथ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान जयपुर, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय स्टेट मोटर गैराज विभाग जयपुर के साथ निदेशक एवं मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग कंट्रोल सर्किट हाउस जयपुर, पवन कुमार गौतम को परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के साथ संयुक्त शासन सचिव जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग निदेशक जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है

एक आरएएस को किया एपीओ

आरएएस नारायण सिंह चारण को एपीओ किया गया है. चारण अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग 4 में देंगे

16 आईपीएस के भी ट्रांसफर

आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को महा निरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस एटीएस जयपुर, कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, श्वेता धनकड़ पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकेडमी जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व पुलिस आयुक्त जयपुर, प्रहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अमृता दोहुन पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम, राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा, योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर से दक्षिण को लगाया गया है