सिरोही: गोयली चौराहा व्यापार मंडल का स्नेह मिलन एवं वार्षिक बैठक संपन्न

गोयली चौराहा व्यापार मंडल का स्नेह मिलन एवं वार्षिक बैठक बाबा रामदेव जी मंदिर, गोयली चौराहे पर मुख्य अतिथि जालौर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी के सानिध्य में आयोजित हुई।

सिरोही, 22 दिसंबर 2024: गोयली चौराहा व्यापार मंडल का स्नेह मिलन एवं वार्षिक बैठक बाबा रामदेव जी मंदिर, गोयली चौराहे पर मुख्य अतिथि जालौर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी के सानिध्य में आयोजित हुई।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं एक गरीब किसान परिवार का बेटा हूं, और इसलिए व्यापारियों का सम्मान करता हूं। मैं व्यापारियों के सुख-दुख में हर समय उनके साथ हूं। यदि मेरे लायक कोई भी कार्य हो, तो मैं तत्पर रहूंगा।" साथ ही, व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र कुमार मेवाड़ा, सभापति नगर परिषद सिरोही ने की। विशिष्ट अतिथियों में तारा राम माली (पूर्व सभापति नगर परिषद सिरोही), मुकेश चौधरी (पुलिस उप अधीक्षक सिरोही), भरत डी छीपा (अध्यक्ष सिरोही व्यापार महासंघ), मदन मालवीय (अध्यक्ष रीको महासंघ), माधोसिंह देवड़ा (अध्यक्ष कपड़ा व्यापार संगठन), खेताराम माली (अध्यक्ष किराना व्यापार संघ), राकेश राजगुरु (प्रांत अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद), और समाजसेवी हीरालाल माली शामिल थे।

अध्यक्ष प्रकाश बी. माली ने गोयली चौराहे की विभिन्न समस्याओं को सांसद महोदय और पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें ट्रैफिक कास्टेबल की नियुक्ति, शौचालय का शुभारंभ, नाली निर्माण, और चौराहे से क्लब तक सीसी रोड निर्माण जैसे मुद्दे शामिल थे। सांसद और अन्य अधिकारियों ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

महेंद्र कुमार मेवाड़ा ने कहा, "मैं भी गोयली चौराहे का व्यापारी हूं। पहले यहां 10-12 दुकानें थीं, जो अब सैकड़ों में बदल चुकी हैं। मैं व्यापारियों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा।"
तारा राम माली ने व्यापार मंडल की तारीफ करते हुए कहा, "यह मंडल हमेशा धर्म और सामाजिक सेवा में अग्रणी रहा है। सभी व्यापारी धन्यवाद के पात्र हैं।"

मांगूसिंह देवड़ा बावली ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर प्रवीण चौधरी, आदाराम माली, सत्यजीत सिंह, गोपाल माली, रतनलाल चौहान, हरीश माली, ईश्वर दास वैष्णव, गणपत प्रजापत, हिम्मत सुथार, खेतपाल सिंह राव, दिलीप चौधरी, मोहन माली, रुपाराम देवासी, चांदाराम चौधरी, भवानी वैष्णव, भरत पुरोहित, देवाराम सुथार, ज्ञान दाधीच, झंकार सिंह, शांतिलाल माली, विक्रम माली, दशरथ सेन, मुकेश माली सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने व्यापारियों को एक मंच प्रदान किया जहां उन्होंने अपने विचार साझा किए और व्यापारिक समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाए।