राजस्थान में ​फिर कम होने लगे आंकड़े: राजस्थान में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का असर अब हो रहा है कम, जालोर में सिर्फ 1 फीसदी पॉजिटिविटी दर

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल में आ रहा है। राज्य में आज 39 दिन बाद संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे आई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 6103 नए मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में आज जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम केस मिले है।

जयपुर।

राजस्थान (Rajasthan) में सरकार के आंकड़े देखें तो अब कोरोना (Corona) संक्रमण मानो कम हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है। यह हकीकत है या फिर सरकारी आंकड़ों का खेल यह तो कहना मुश्किल है,लेकिन राज्य में आज पिछले 39 दिनों बाद संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से कम आई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 6103 नए मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में आज जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य की जिलेवार स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा 1900 पॉजिटिव केस जयपुर (Positive case Jaipur) में मिले है और 21 मरीजों की इस बीमारी से डेथ हुई है। जयपुर (Jaipur) में आज पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी दर्ज हुई है। हालांकि कल के मुकाबले जयपुर में आज कोरोना केसों की संख्या में 649 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या बहुत अभी भी ज्यादा है। आज 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो आज 33 में से 14 जिले ऐसे है, जिसमें 100 से कम संक्रमित केस आए है। इनमें से भी आधे ऐसे है, जिनमें 50 से कम केस है। 50 से कम केस वालों में सिरोही, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर और जालौर जिले है। इन सभी जिलों में संक्रमण की दर भी 6 फीसदी से कम रही है। 
जालोर  में सबसे कम पॉजिटिविटी दर
राज्य में आज जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखे तो सबसे ज्यादा 19 फीसदी जैसलमेर में है। यहां आज 1343 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से 259 पॉजिटिव मिले है। वहीं सबसे कम दर जालौर में रही, जहां एक फीसदी से भी पॉजिटिविटी दर है। यहां 1179 में से केवल 9 ही सैंपल संक्रमित मिले है। वहीं एक्टिव केसों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा 26,983 जयपुर में है, जो राजस्थान के कुल एक्टिव केसों का 22 फीसदी है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में एक्टिव केस 10 हजार से भी कम है।