फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ जोकोविच ने बनाया: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच लंबे समय तक नंबर वन पोजिशन पर रहने वाले खिलाड़ी

आज सोमवार 8 मार्च को सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब जोकोविच सबसे ज्यादा समय तक नंबर वन पोजिशन पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच लंबे समय तक नंबर वन पोजिशन पर रहने वाले खिलाड़ी

जयपुर। 
आज सोमवार 8 मार्च को सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब जोकोविच  सबसे ज्यादा समय तक नंबर वन पोजिशन पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच को जहां नंबर-1 पर 311 हफ्ते हो चुके हैं। यहां आप को बता दें कि इनसे पहले 310 हफ्ते तक रोजर फेडरर इस पोजिशन पर रहे और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जोकोविच ने पिछले महीने ही रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था। जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में रूस के वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हराया था।


एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) ने इस हफ्ते तक वर्ल्ड रैंकिंग को फ्रीज कर दिया था। जोकोविच पिछले साल 3 फरवरी को ATP रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे। तब से वे नंबर-1 बने हुए हैं। इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर-1 रहे थे। फेडरर पहली बार नंबर-1 की पोजिशन पर फरवरी 2004 में आए थे। वहीं, आखिरी बार वे 24 जून 2018 को नंबर-1 बने थे। 
जोकोविच ने कहा, ‘सबसे ज्यादा हफ्ते तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है, क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर रहेगा।’ रूस के 25 साल के डेनिल मेदवेदेव 15 मार्च को ATP रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वे पिछले 16 साल में बिग-4 यानी जोकोविच, राफेल नडाल, फेडरर और एंडी मरे के अलावा इस रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले प्लेयर होंगे। वे राफेल नडाल को दूसरे स्थान से रिप्लेस करेंगे। जुलाई 2005 के बाद से मेदवेदेव बिग-4 लीग के बाहर से नंबर-2 बनने वाले पहले प्लेयर होंगे। इससे पहले 25 जुलाई 2005 को नडाल ने लेटन हेविट को हटाकर नंबर-2 बने थे। तब से बिग-4 ही इस पोजिशन पर काबिज थे।

Must Read: फेरारी में नए सुधार नए नियमों के अनुरूप नहीं : टीम के बॉस

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :