उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर कार गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, तीन घायल

शुक्रवार को हुए इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है और 3 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर कार गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड | देवभूमि उत्तराखंड में बड़ा रोड हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास शुक्रवार यानि आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई। 

शुक्रवार को हुए इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है और 3 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें:- चिकित्सकों के नाम भी उर्दू में: योगी आदित्यनाथ का बड़ा फरमान! यूपी में अब सभी अस्पतालों का नाम लिखा जाएगा उर्दू में

बारिश थमते ही फिर बढ़ रही चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या
आपको बता दें कि, देवभूमि में अब मौसम साफ होने लगा है। उत्तराखंड में हो रही तबाही बारिश अब शांत हो चुकी है। जिसके चलते चारधाम यात्रियों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। बद्रीनाथ धाम हो या केदारनाथ धाम यहां चारों धामों पर श्रद्धालुओं की रौनक फिर से लौट आई है। बरसात कम होने के बाद एक बार फिर से मई-जून की तरह ही यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा है। ऐसे में सड़क सकड़ी होने और वाहनों की संख्या बढ़ने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:- NDRF टीम मौके पर : दिल्ली के आजाद मार्केट में धमाके के साथ गिरी चार मंजिला इमारत, कई लोग दबे, बचाव-राहत कार्य जारी

Must Read: पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस के आगामी सीजन में आएंगे नजर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :