भारत: नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए

नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए
नोएडा, 23 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। हिरासत में लिए गए 15 लोगों में एक महिला भी है। डिटेंशन सेंटर से सभी लोगों को चीन भेजने की तैयारी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि जनपद के विभिन्न इलाकों में चीन के ऐसे नागरिक रहे रहे हैं। जिनका वीजा एक्सपायर हो चुका है।

इस सूचना के बाद पुलिस और एलआईयू ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे 15 चीनी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर के लिए रवाना किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटा -2 कोतवाली क्षेत्र से दो, सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र से तीन, सेक्टर 43 कोतवाली क्षेत्र से एक, फेस टू कोतवाली क्षेत्र से छह और सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र से तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की वीजा अवधि 1 वर्ष पहले समाप्त हो चुकी थी। ये चीनी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कंपनियों में काम कर रहे थे।

--आईएएनएस

पवन/एसजीके

Must Read: कोरोना बढ़ा रहा चिंता, आज सामने आए 19 हजार के करीब नए संक्रमित, 35 मौत

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :